अब देहरादून में भी खुलेगा किसान उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड का मल्टीपरपज स्टोर : वालिया

-किसान उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचने पर कहा कि राजपुर रोड पर स्थित सहकारी बाजार की तरह ही होगा यह स्टोर

देहरादून ।  किसान उपभोक्ता सहकारी समिति के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड राम कुमार वालिया का यहां किसान उपभोक्ता सहकारी समिति का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया I उनके स्वागत का नेतृत्व पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री देशराज कर्नवाल एवं क्षेत्रीय पार्षद  बबीता गुप्ता ने किया I इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री वालिया ने कहा कि देहरादून में भी किसान उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड का मल्टी प्रपज स्टोर खोला जाएगा, जिसमें लोगों को सस्ती कीमत पर आवश्यकता का सामान मिलेगा I उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सहकारिता मंत्री एवं गृहमंत्री अमित शाह जी सहित कंपनी के सभी डेलीगेट्स, निदेशकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस कंपनी का अध्यक्ष चुनकर लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है I उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी स्थान-स्थान पर मल्टीपरपज स्टोर खोलने का कार्य करेगी, जिससे लोगों को एक स्थान पर सस्ती दरों पर शुद्ध सामान मिलेगा I इसी कड़ी में झबरेड़ा में भी शीघ्र ही एक स्टोर खोला जाएगा I श्री वालिया ने कहा कि कंपनी के स्टोर खोलने में उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में हमारी प्राथमिकता रहेगी I उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 10 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया है जो उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में होंगे I उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार का राजपुर रोड स्थित एक सहकारी बाजार है, इसी प्रकार का एक बड़ा स्टोर खोलने की देहरादून में हमारी मंशा है I इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं I सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री एवं पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल ने कहा कि  राम कुमार वालिया जैसे कर्मठ और जुझारू व्यक्ति को भारत की सहकारी कंपनी का अध्यक्ष बनाए जाने पर मैं हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित पूरी सरकार का आभार व्यक्त करता हूं I उन्होंने कहा कि यह पूरे सर्व समाज की जीत है, हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है I सभा का संचालन पीके शर्मा ने किया I कार्यक्रम में मुख्य रूप सेउक्त वक्ताओं के अलावा अनिल त्यागी, सुधीर चौधरी, फारुख चौधरी, विनोद रावत, चांदबाला अग्रवाल, बिजेंद्र बिष्ट, दुष्यंत सिंह, हिमांशु शर्मा, राशिद कुरैशी, आशु भाई, आरिफ राव आदि उपस्थित रहे।