कोटद्वार। बीरोंखाल से कोटद्वार की ओर जा रही रोडवेज के बस चालक ने शराब के नशे में वाहन दौड़ा दिया। कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी की ओर से बस को रुकवाकर शराबी चालक को मौके पर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाने के साथ बस को सीज करने की कार्यवाही की। साथ ही बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहन से कोटद्वार रवाना किया।
शनिवार की शाम बीरोखाल से रोडवेज की बस कोटद्वार के लिए लौट रही थी। बस में इस दौरान 22 यात्री सवार थे। बस डेरियाखाल तिराहे से आगे बढ़ी। इस दौरान कोटद्वार से लैसडौन की ओर जा रहे ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी का वाहन बस के सामने आ गया। लेकिन, बस चालक ने ब्रिगेडियर के वाहन को पर्याप्त साइड नहीं दिया, जिस कारण उनके वाहन का पहिया अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली पर उतर गया।
ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी की ओेर से तत्काल बस को रुकवाया गया व चालक को बस से नीचे उतवाया गया। उन्होंने पाया कि बस चालक जनपद चमोली के अंतर्गत गैरसैण निवासी प्रेम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह शराब के नशे में पाया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद बस चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से कोटद्वार भिजवाया गया। पुलिस ने बस चालक का कैंट चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। साथ ही बस को सीज कर दिया।