विकासनगर। ग्राम जमनीपुर स्थित संबंधी बाय रामशरण धरोहर फार्म्स में ग्राम पंचायत प्रधान हिमांशु गौड़ एवं उनके सहयोगियों द्वारा निवोरा आई इंस्टीट्यूट, देहरादून के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर तथा आधार व आयुष्मान कार्ड अपडेटेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर नेगी ने कहा कि मानव शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आंखें अत्यंत नाजुक और बहुमूल्य होती हैं। आंखों की देखभाल में की गई लापरवाही भविष्य में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है, इसलिए समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराना आवश्यक है।
शिविर में निवोरा आई इंस्टीट्यूट के जी.एम. प्रवीण वर्मा व चिकित्सकों डॉ. अनंत त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही आधार व आयुष्मान कार्ड से संबंधित अपडेटेशन कार्य भी किया गया। कार्यक्रम में फार्म हाउस के संस्थापक सुधीर गौड़ ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन गीता गौड़ ने किया। शिविर में हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, आयुष गौड़, अनिल मिश्रा, रमेश कश्यप, संजय शर्मा, राजकुमार गौड़, पृथ्वीराज डोगरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।