देहरादून। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल देहरादून में तृतीय वार्षिक एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन उत्साह, अनुशासन और खेल-भावना के साथ सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत 21 नवम्बर को ध्वजारोहण और मशाल प्रज्वलन से हुई। खेल मैदान में विद्यार्थियों के जोश, ऊर्जा और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वातावरण को जीवंत कर दिया। आकर्षक मार्च-पास्ट ने समारोह की शुरुआत को यादगार बना दिया, जिसमें विभिन्न सदनों के छात्रों ने तालमेल और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) वी.के. अहलूवालिया ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एथलेटिक्स को खेलों की जननी कहा जाता है, क्योंकि यह विद्यार्थियों में निष्पक्ष खेल, मित्रता, अनुशासन और दृढ़ता जैसे गुण विकसित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को महान खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने तथा महान एथलीटों की जीवनी पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि इससे जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।
प्रधानाचार्य अनंत वी.डी. थपलियाल ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने विशेष रूप से शानवी रनौत, गिरिशा, ईशान तिवारी, अग्रिया लाल और कृष राठौर का उल्लेख किया जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विभिन्न ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप वरिष्ठ वर्ग में वैभव नेगी को बेस्ट एथलीट (लड़का) तथा शानवी रनौत को बेस्ट एथलीट (लड़की) घोषित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में अक्षत सिंह (लड़का) और आव्या चौधरी (लड़की) ने बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया। पूरे आयोजन में मार्च-पास्ट में टेरेसा सदन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समग्र प्रदर्शन के आधार पर प्रतिष्ठित “कॉक हाउस ट्रॉफी” राधाकृष्णा सदन को प्रदान की गई। समारोह में विद्यालय के फाउंडर डायरेक्टर कुलानंद नौटियाल, चेयरमैन राकेश नौटियाल, अकादमिक प्रमुख नविता मल्होत्रा, जूनियर कोऑर्डिनेटर रुबीना मल्हान, बोर्ड सदस्य दिनेश नौटियाल, आर.एस. नेगी, आर.पी. सिंह, खेल प्रमुख डॉ. निवेदिता रनौत सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह तीन दिवसीय एथलेटिक महोत्सव संपन्न हुआ।