फूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का लोगों ने लिया भरपूर जायका और जमकर की गई खरीदारी

देहरादून। भारत के प्रसिद्ध इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार को आकर्षक बेहतरीन सामानों की खरीदारी करने एवं फूड कोर्ट पर पहुंचकर भिन्न-भिन्न जायकेदार नाना प्रकार के व्यंजनों का भरपूर स्वाद लेने का खुशियों भरा दिन रहा। भिन्न-भिन्न प्रकार की भव्यतम आकर्षक मूर्तियां, आकर्षण शाही अंदाज वाले फर्नीचर, राजस्थान, जयपुर के आकर्षक उत्पादों के अलावा कई राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद लेने के लिए आज मेले के तीसरे दिन भारी भरकम भीड़ मेले में जुटी रही।
12 दिसंबर से शुरू हुए इस भव्य और बेहद ही आकर्षक माने जाने वाले इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में रविवार का दिन सभी लोगों के लिए काफी अच्छा बीता। लोगों ने मुख्य रूप से महिलाओं एवं बच्चों ने जहां फूड कोर्ट में अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर अपना मन प्रफुल्लित किया, वहीं उन्होंने जमकर खरीदारी भी की। मेले में जगह-जगह लगे भिन्न-भिन्न एन सामानों के स्टालों पर लोगों ने खूब खरीदारी की। पहाड़ी और फास्ट फूड कॉर्नर पर जय केदार व्यंजनों का आनंद लेने वालों की काफी भीड़ देखी गई। भव्य एवं आकर्षक इस मेले में अफगानिस्तान के ड्राई फूड, गर्म कपड़े ऊनी शॉल और उनके अनेक प्रकार के आइटमों की खरीदारी काफी जमकर की गई। फास्ट फूड के स्वादिष्ट व्यंजनों की बात करें तो अमृतसरी नान, लखनऊ की स्पेशल तंदूरी चाय, स्वादिष्ट चाट, दिल्ली के स्पेशल छोले भटूरे, महाराष्ट्र के अनेक फूड के अलावा कोलकाता के काठी रोल, मुगलई अमृतसर गाढ़ी स्वादिष्ट जलेबी, पंजाब की मशहूर मक्की की रोटी और सरसों का साग लोगों को खूब भाया। स्वादिष्ट अन्ना डोसा भी लोगों के स्वाद पर चढ़ा रहा। भिन्न-भिन्न सामान की खरीदारी करने के क्रम में बच्चों के लिए इस मेले में मैजिक किट का भी जादू चला और बच्चों ने जमकर मैजिक किट की खरीदारी की। कुल मिलाकर रविवार के दिन मेले में भारी रौनक छाई रही और भरपूर आनंद हजारों लोगों ने यहां पहुंच कर लिया। मेले के मुख्य आयोजक चंदन चटर्जी ने कहा कि भारत का यह बहुत ही आकर्षक एवं प्रसिद्ध इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर पिछले ही वर्ष उत्तराखंड वासियों को बहुत ही अधिक पसंद आया था और लोगों ने जमकर खरीदारी काफी अधिक उत्साह के साथ की थी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोगों की मांग पर ही इस वर्ष फिर से इस आकर्षक मेले का आयोजन उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में किया गया है प् चंदन चटर्जी ने कहा कि यहां के लोगों का भरपूर स्नेह और सहयोग भरपूर रूप में मिल रहा है और आगे भी ऐसी ही अपेक्षा रहेगी।